#Sonipat #Accident #Divider #Murthal
Sonipat में तेज रफ्तार लोगों की जिंदगियां लील रही। ताजा मामला Sonipat National Highway 44 पर भिगान टोल के पास का है। जहां एक high speed car divider से टकरा गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल बताया जा रहा है। बताया जा रहा है दिल्ली से 4 दोस्त सोनीपत में घूमने और खाना खाने के लिए आए थे। नेशनल हाईवे 44 पर भिगान टोल के पास इनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।